टेम्बा बावुमा: डराने वाले हैं अफ्रीकी कप्तान के आंकड़े, प्रोटियाज के लिए बन चुके हैं नासूर

Updated: Fri, Oct 07 2022 12:01 IST
Temba Bavuma

साउथ अफ्रीका के लिमिटेड ओवर के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को केवल 6 वनडे मैच के बाद अफ्रीकी टीम का कप्तान बनाया गया था। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टेम्बा बावुमा अफ्रीकी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वर्ल्ड कप 2022 से पहले टेम्बा बावुमा भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पहले दो-20 मैच में 0 पर आउट होने वाले टेम्बा बावुमा तीसरे टी-20 मैच में महज 3 रन ही बना सके थे। टेम्बा बावुमा का ओवरऑल टी-20 में खराब रहा है रिकॉर्ड।

पिछले 2 सालों में टेम्बा बावुमा का फीका प्रदर्शन: साल 2021 और साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल में टेम्बा बावुमा बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। साल 2021 में टेम्बा बावुमा ने 12 टी-20 मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 22.9 की औसत और 114.5 के मामूली स्ट्राइक रेट से महज 252 रन निकले। वहीं साल 2022 में उनके आकड़ें और बुरे रहे। इस साल बावुमा ने 9.1 की औसत और 82.1 के स्ट्राइक रेट से 7 मैच में 64 रन बनाए हैं।

साउथ अफ्रीका टी20 लीग मे नहीं बिके टेम्बा बावुमा: ऐसा शायद ही कभी इतिहास में हुआ हो कि कोई वर्ल्ड कप का कप्तान अपने ही देश की लीग में ना बिका हो। साउथ अफ्रीका टी-20 लीग मेगा ऑक्शन में कुल 318 खिलाड़ियों की बोली लगी लेकिन, टेम्बा बावुमा को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन: पन्ना भर-भरकर थक चुके हैं, मेहनत की स्याही खत्म ही नहीं होती

ओवरऑल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी खराब है प्रदर्शन: टेम्बा बावुमा के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो पाएंगे कि यहां पर भी टेम्बा बावुमा बुरी तरह से फुस्स रहे हैं। टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 27 टी20 मैच खेले जिसमें 22.6 की औसत और 116.5 के बेहद ही खराब स्ट्राइक रेट से 565 रन बनाए। टेम्बा बावुमा का बेस्ट टी20 स्कोर 72 रन है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें