एक खराब शॉट खेलना इस खिलाड़ी पर बड़ा भारी, साउथ अफ्रीका टीम से निकाला गया बाहर
13 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी साउथ अफ्रीका के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। हाल ही में पिता बनने के बाद इंग्लैंड पहुंचे साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इसकी जानकारी दी।
हालांकि साउथ अफ्रीका ने अभी इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन नहीं चुनी है लेकिन कप्तानी और टीम मैनेजमेंट ने ड्यूमिनी को बाहर बैठने का फैसला किया है।
डु प्लेसिस ने पहले ही संकेत दे दिए थे लॉर्ड्स टेस्ट में साउथ अफ्रीका को मिला 211 रन की हार के बाद ड्यूमिनी का स्थान खतरे में था। एबी डी विलियर्स की गैरमौजूदगी में ड्यूमिनी ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन पिछली 8 पारियों में वह सिर्फ 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। टीम इंडिया का कोच ना चुने जानें के बाद ये क्या कर रहे हैं वीरेंद्र सहवाग
ड्यूमिनी ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 15 रन औऱ दूसरी पारी में 2 बनाए थे। दूसरी पारी मे वह बेहद की खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे।
बता दें कि आईसीसी द्वारा लगाए गए एक मैच के बैन के कारण कागिसो रबाडा भी दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। रबाडा ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी के दौरान बेन स्टोक्स को आउट करने के गाली दी थी। जिसके बाद उन पर बैन लगाया गया।
इसके चलते साउथ अफ्रीका ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच मे 7 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज या फिर 6 बल्लेबाज, 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतर सकता है। . धोनी और युवराज 2019 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, रवि शास्त्री ने किया खुलासा
साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में रिजर्व तेज गेंदबाज डुएन ओलिवियर को मौका दे सकती है। इसके अलावा ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और अनकैप्ड एंडिल फेहलुकवेओ को भी प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जा सकता है।