क्या भारत के गेंदबाज साउथ अफ्रीका को रोक सकेगें
जोहान्सबर्ग, 10 फरवरी| भारतीय टीम ने शनिवार को वांडर्स मैदान पर खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और मेहमानों ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 105 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली। यह धवन के करियर का 100वां वनडे मैच था। वह इसी के साथ अपने 100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
उनके अलावा कोहली ने 75 रनों की पारी खेली। उन्होंने 83 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया। अंत ने महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 42 रन बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी नगिड़ी, कागिसो रबादा ने दो-दो विकेट लिए। क्रिस मौरिस, मोर्ने मोर्केल को एक-एक विकेट मिला।