ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, WTC Points Table में नंबर-1 बनी साउथ अफ्रीका; जान लीजिए कैसा है टीम इंडिया का हाल
Latest WTC Points Table 2023-25: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट जॉर्ज ओवल, गकबेहरा में खेला गया था जहां सोमवार, 9 दिसंबर को मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को मुकाबले के आखिरी दिन 109 रनों से हराकर मात दी। इसी के साथ अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर बड़ा उलटफेर हुआ है।
1 दिन में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया की WTC पॉइंट्स टेबल पर बादशाहत महज़ 1 दिन में खत्म कर दी है। जी हां, एडिलेड में टीम इंडिया को 10 विकेट से मात देकर ऑस्ट्रेलिया बीते रविवार, 8 दिसंबर को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची थी, लेकिन अब महज़ एक दिन बाद ही साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 109 रनों से रौंदते हुए पहला स्थान अपने नाम कर लिया है।
अब वो WTC चक्र में 10 मैचों में 6 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ के साथ सबसे ऊपर नंबर-1 की पॉजिशन पर मौजूद हैं। गौरतलब है कि उन्होंने 63.33 की पॉइंट परसेंटेज बना रखी है। बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया की तो वो एक पायदान नीचे गिरकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके पास 14 मैचों में 9 जीत, 4 हार और एक ड्रॉ के साथ 60.71 की PCT है।
कैसा है टीम इंडिया का हाल
साउथ अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को भी नुकसान हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना और भी मुश्किल हो गया है। फिलहाल वो एडिलेड में मिली हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर हैं। टीम इंडिया ने इस WTC चक्र में 16 मैच खेलकर 9 जीत, 6 हार और एक ड्रॉ के बाद 57.29 की PCT बना रखी है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के अलावा टॉप-4 में फिलहाल श्रीलंका मौजूद हैं जिन्होंने इस चक्र में 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार का सामना किया है।