T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, अफगानिस्तान को सिर्फ 8.5 ओवर में हराया

Updated: Thu, Jun 27 2024 08:16 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (27 जून) को त्रिनदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका पहली बार किसी फॉर्मेट के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गई है। 

 

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को 5 रन के कुल स्कोर पर क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम और राजी हैंड्रिक्स ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 55 रन की विजयी साझेदारी की। हैंड्रिक्स ने नाबाद 29 रन और मार्करम ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। जिससे साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।  

अफगानिस्तान के लिए एकमात्र विकेट फजलहक फारूकी ने लिया। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद अफगानिस्तान टीम 11.5 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई। जो टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में किसी टीम द्वारा सेमीफाइनल में बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है। अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए, बाकी कोई खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी और मार्को यान्सेन ने 3-3 विकेट कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए।

टीमें:

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी।

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें