साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लिया संन्यास

Updated: Sat, Sep 16 2017 13:47 IST

16 सितंबर, साउथ अफ्रीका (CRICKETNMORE)। क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी खबर आई है। साउथ क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम कमाने वाले दिग्गज ने क्रिकेट को अलविदा कर दिया है।  साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर दिग्गज जेपी डुमिनी ने टेस्ट क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

 33 साल के जेपी डुमिनी ने साउथ अफ्रीका के लिए 46 टेस्ट मैच खेले हैं औऱ 2103 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में जेपी डुमिनी के बल्ले से 6 शतक औऱ 8 अर्धशतक निकले हैं। साल 2008 में जेपी डुमिनी ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर डेब्यू किया था। जेपी डुमिनी वनडे और टी- 20 क्रिकेट खेलते रहेगें।

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से डुमिनी का फॉर्म खराब चल रहा था यही वजह थी कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।  डुमिनी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 11 जून 2017 को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड़ पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और अपने आखिरी टेस्ट मैच में 15 और 2 रन का स्कोर बना पाए थे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें