श्रीलंका से सीरीज हार के बाद साउथ अफ्रीका को झटका,ICC रैकिंग में गिरकर इस नंबर पर पहुंची टीम

Updated: Sat, Feb 23 2019 19:20 IST
Twitter

दुबई, 23 फरवरी (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर खिसक गई है। साउथ अफ्रीका को शनिवार को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
 श्रीलंका ने पहले टेस्ट में भी साउथ अफ्रीका को एक विकेट से हराया था और अब उसने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है। हालांकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अभी खेला जाना बाकी है। 

श्रीलंका की टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। 

साउथ अफ्रीका ने 110 अंकों के साथ सीरीज की शुरुआत की थी। लेकिन अपने से नीचे की रैंकिंग वाली टीम से सीरीज हारने के बाद अब उसे पांच अंकों का नुकसान हुआ है और अब उसके 105 अंक है। साउथ अफ्रीका अब न्यूजीलैंड से दो अंक पीछे है। न्यूजीलैंड 107 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। 

भारत अभी भी 116 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। 

वहीं, टेस्ट सीरीज जीतने के बावजूद भी श्रीलंका छठे स्थान पर बरकरार है। हालांकि उसे चार अंकों का फायदा हुआ है और उसके 93 अंक हो गए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें