ऑस्ट्रेलिया T20I और वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा, रबाडा-मार्करम समेत कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी

Updated: Thu, Jul 24 2025 14:44 IST
Image Source: AFP

Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा हो गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद टीम से बाहर चल रहे टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है। इसके अलावा एडेन मार्करम की वापसी हुई है, जिन्हें  आराम दिया गया था। मार्करम जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज और जिम्बाब्वे की मेजबानी में ही जारी टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इस ट्राई सीरीज में तीसरी टीम न्यूजीलैंड की है। 

साउथ अफ्रीका ने पहली बार वनडे और टी-20 इंटरनेशनल टीम में प्रेनेलन सुब्रायेन को मौका दिया गया, उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। सुब्रायेन ने इस साल मार्च में डाल्फिन को वनडे कप खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था। 

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। टी-20 क्रिकेट में धूम मचाने वाले इस आक्रामक बल्लेबाज ने पिछले एक महीने में ज़िम्बाब्वे में अपना टेस्ट और टी20 डेब्यू किया था। ब्रेविस, जिन्होंने ज़िम्बाब्वे में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था, वह भी दोनों टीमों में शामिल हैं।

मार्करम के अलावा रयान रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, नांद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी और कागिसो रबाडा की दोनों टीम में वापसी हुई है। 

साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 10 अगस्त को होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच से होगी। इसके बाद 12 और 16 अगस्त को दूसरा और तीसरा टी-20 होगा। इसके बाद तीन वनडे मैच की सीरीज के मुकाबले 19, 22 और 24 अगस्त को खेले जाएंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम

साउथ अफ्रीका टी20 टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रासी वैन डेर डूसन।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका वनडे टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें