Weather Update Match 21: साउथ अफ्रीका Vs अफगानिस्तान, जानिए आज के दूसरे मैच में बारिश होगी या नहीं ?

Updated: Sat, Jun 15 2019 13:15 IST
Twitter

15 जून। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आज आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में काउंटी ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। इस मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी।

अनुभवहीन बल्लेबाजी होने के कारण साउथ अफ्रीका को कभी भी जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना गया। उनके अभी तक के प्रदर्शन ने इस बात को साबित भी किया है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में उसके सामने हार की हेट्रिक टालने की चुनौती थी और इसमें बारिश ने उसका साथ किया जिसके कारण मैच नहीं हो सका था। 

वहीं अफगानिस्तान इस वर्ल्ड कप में छुपे रुस्तम का तमगा लेकर आई है लेकिन उलटफेर के लिए मशहूर इस टीम ने अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालांकि उलटफेर की संभावनाएं ज्यादा हैं।

मौसम अपडेट

साउथ  अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच कार्डिफ में खेला जाना है। कार्डिफ में एक दिन पहले बारिश हुई है और आजके मैच के दौरान भी बारिश होने की प्रबल संभालवा है। फैन्स बस दुआ करें कि मैच के दौरान बारिश ना हो। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें