सेंचुरियन टेस्ट मैच का स्विमिंग पूल में गोते लगाकर मैच का मजा लेते दिखाई दिए क्रिकेट फैन्स !

Updated: Fri, Dec 27 2019 11:54 IST
twitter

27 दिसंबर । सैम कुरान (57-4) और स्टुअर्ट ब्रॉड (52-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने नौ विकेट पर 277 रन बना लिए। इसी स्कोर पर कगीसो रबाडा (12) का विकेट गिरा और स्टम्प्स की घोषणा की गई। मेजबान टीम ने 82.4 ओवर का सामना किया है।

ब्रॉड ने तीन विकेट लेने के साथ इस दशक में 400 विकेट पूरे किए। एक तरफ जहां इंग्लैंड गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की तो वहीं सेंचुरियन में मैच देखने आए दर्शकों ने भी मैच का लुत्फ बेहद ही शानदार ढ़ंग से मनाया। आपको बता दें कि सेंचुरियन में पहले दिन का ताममान 40 डिग्री सेल्सियस रहा।

ऐसे में मैच देखने पहुंचे दर्शक गर्मी से राहत लेने के लिए मैच का मजा सेज में नहाते हुए लेते हुए दिखाई दिए। फैन्स ने स्विमिंग टेस्ट मैच के पहले दिन गर्मी के बाद भी मैच का भरपूर मजा लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें