इंग्लैंड को रौंदकर साउथ अफ्रीका ने किया सीरीज पर कब्जा
21 फरवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE). एबी डी विलियर्स (71 रन) और हाशिम अमला (नाबाद 69 रन) के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत न्यू वांडर्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 5.2 ओवर बाकी रहते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
टॉस: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
वैन्यू: न्यू वांडर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
इंग्लैंड: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 171 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के तरफ से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए तो साथ ही इयोन मोर्गन ने 38 और जो रूट ने 34 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाजी में काइल एबोट ने 3 तो क्रिस मॉरिस ने 2 विकेट चटकाए। इसको अलावा कागिसो रबाडा को भी 2 विकेट मिला। एक समय इंग्लैंड बड़े स्कोर के तरफ स बढ़ रही थी लेकिन अंतिम के 7 विकेट केवल 14 रन के अंतराल पर गिर गए जिसके कारण इंग्लैंड का बड़े स्कोर का सपना टूट गया।
साउथ अफ्रीका: इंग्लैंड के 171 रन के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 14.4 ओवर में 1 विकेट गवाकर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। आज के मैच के हीरो रहे डिविलियर्स ने 29 गेंद पर धमाकेदार 71 रनों की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका के लिए जीत की नींव रखी। हाशिम अमला ने भी डिविलियर्स का भी भरपूर साथ दिया और नाबाद 69 रनों की पारी खेली। फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 22 रन बनाकर र साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। इंग्लैंड के तरफ से एकमात्र विकेट आदिल रशीद ने लिया।
मैन ऑफ द मैच: ए.वी. डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)
मैन ऑफ द सीरीज: इमरान ताहिर
सीरीज रिजल्ट: 2-0 से साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया
टीमें:
इंग्लैंड (अंतिम एकादश): एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (डब्ल्यू), मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, डेविड विले, रीस टॉप्ले
साउथ अफ्रीका (एकादश): हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), जीन पॉल डुमिनी, रिली रोसो, डेविड मिलर, डेविड वीज, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा, काइल एबोट, इमरान ताहिर