डरबन टेस्ट: बारिश के कारण साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड पहला टेस्ट ड्रॉ

Updated: Tue, Aug 23 2016 22:19 IST
साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड इमेज ()

अगस्त 23, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। पहले दिन के खेल के बाद लगातार बारिश की वजह से तीसरे दिन भी बिना किसी बॉल के मैच रद्द हो गया। तेज बारिश के कारण किंग्समीड मैदान की हालत बुरी हो चुकी थी जिसके कारण मैच शुरू होने की आशंका नहीं दिख रही थी। श्रीलंकन टीम को लगा बड़ा झटका, दूसरे वन से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी।

बता दे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाया। हाशिम आमला (53), टेम्बा बवुमा (46), और क्विंटन डी कॉक  ने (33)  ने रन बनाए।

दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 263 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। साउथ अफ्रीका की पहली पारी में कगिसो रबाड़ा ने भी 32 रन बनाए।

गेंदबाजी में इससे पहले न्यूजलैंड के नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट तो वहीं मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट लिए। टिम साउदी और डग ब्रेसवेल के खाते में एक-एक विकेट गया।
साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 263 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम खराब मौसम का शिकार हो गई। न्यूजीलैंड की शुरूआत निराशाजनक रही। डेल स्टेन ने 6 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 2 विकेट लिया और इसी के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 15/2 रहा। इससे पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 7 और टॉम लैथम केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केन विलियमसन और रॉस टेलर 2-2 रन बनाकर नाबाद रहे। तो कोहली ने ऐसे दी द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलने पर कोच को बधाई।

मैच काफी रोमांचक मोड़ पर थी कि बारिश ने खलल डाल दी जिससे आगे एक भी गेंद नहीं खेला गया। इसी के साथ पांचवे और आखिरी दिन की शुरूआत में ही मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 27 अगस्त को सेंचूरियन में खेला जाएगा। बता दें अगस्त के महीने में साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच नहीं होते हैं।

हालिया अनुभव से सबक लेते हुए साउथ अफ्रीका की टीम आगे भी मैच से पहले मंथन करना होगा।

स्कोरकार्ड:

साउथ अफ्रीका: 263 (अमला 53, वैगनर 3/47)

न्यूजीलैंड: 15/2 (स्टेन 2/3)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें