सेंचुरियन टेस्ट : साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की निकाली हवा

Updated: Sat, Aug 27 2016 22:58 IST

सेंचुरियन, 27 अगस्त (CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मजबूत शुरुआत करते हुए तीन विकेट खोकर 283 रन बना लिए हैं। सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में चल रहे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ज्यां पॉल डुमिनी 67 रन और कप्तान फॉफ डू प्लेसिस 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच नाबाद 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है। युवराज सिंह का 6 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने से चूका वेस्टइंडीज का ये बल्लेबाज।

टॉस हारकर न्यूजीलैंड के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए स्टीफेन कुक (56) और क्विंटन डी कॉक (82) ने पारी का शानदार आगाज किया और 133 रन जोड़ डाले।

पहले सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरे सत्र में दो विकेट खोए। डी कॉक नील वैग्नर की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों लपके गए, जबकि कुक को डग ब्रेसवेल ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व कप्तान हाशिम अमला (58) ने ड्यूमिनी के साथ 95 रनों की साझेदारी निभाई। अमला ने करियर का 31वां अर्धशतक लगाया। वैग्नर की गेंद पर अमला 246 के कुल योग पर विकेट के पीछे लपके गए। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज।

दो मैचों की श्रृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें