SA vs WI, 2nd Test Dream 11 Team: कगिसो रबाडा को बनाएं कप्तान, वांडरर्स स्टेडियम में कहर बरपा सकते हैं तेज गेंदबाज़

Updated: Mon, Mar 06 2023 17:04 IST
SA vs WI, 2nd Test

South Africa vs West Indies 2nd Test, Dream 11 Team

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वांडर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 87 रनों से हराकर जीता था। सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज़ों को खूब मदद मिली थी और अब वांडरर्स में भी ऐसा ही होने की पूरी संभावना है।

इस मैच में तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा पर दांव खेला जा सकता है। रबाडा ने पिछले मैच में कुल 8 विकेट चटकाए थे। रबाडा के अलावा पिछले मैच में अल्जारी जोसेफ ने 7 और केमार रोच ने 6 विकेट झटके थे। उपकप्तान के तौर पर अल्जारी जोसेफ या एडेन मार्कराम को चुनना एक अच्छा फैसला हो सकता है।

SA vs WI 2nd Test: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - बुधवार, 08 मार्च, 2023
समय - 01:30 PM IST
वेन्यू - वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

SA vs WI 2nd Test, Pitch Report

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। यहां तेज गेंदबाज़ों को खूब मदद मिलती है और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। पहली इनिंग का औसत स्कोर 310 रन रहता है जो कि घटते हुए चौथी इनिंग में महज 208 रनों तक रह जाता है।

SA vs WI Head-to-Head

कुल - 31
साउथ अफ्रीका - 21
वेस्टइंडीज - 03
ड्रॉ - 07

SA vs WI Team News

साउथ अफ्रीका - एनरिक नॉर्खिया को दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया है।

SA vs WI 2nd Test: Where to Watch?

यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस Fancode पर इन्जॉय कर सकते हैं।

SA vs WI 2nd Test, Dream11 Team

विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज़ - डीन एल्गर, रेमन राइफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एडेन मार्कराम (उपकप्तान)
ऑलराउंडर - जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, मार्को जानसेन
गेंदबाज़ - केमार रोच, कगिसो रबाडा(कप्तान), अल्जारी जोसेफ

South Africa 2nd Test Probable Playing XI 

डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगर पीटरसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, मार्को जानसेन, रबाडा, गेराल्ड कोएल्जी, केशव महाराज

West Indies 2nd Test Probable Playing XI 

क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन राइफर, जर्मेन ब्लैकवुड, रॉस्टन चेस, काइल मेयर्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें