आस्ट्रेलिया पर दक्षिण अफ्रीका की जीत से भारत का शीर्ष स्थान बरकरार

Updated: Sat, Feb 07 2015 09:24 IST

नई दिल्ली, 07 सितम्बर (हि.स.) । हरारे में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की आस्ट्रेलिया पर जीत से भारत ने आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। आईसीसी की ताजा विश्व रैंकिंग के अनुसार भारत शीर्ष पर बना हुआ है। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और आस्ट्रेलिया का नंबर आता है।

भारत 30 अगस्त को इंग्लैंड पर नाटिंघम वनडे में जीत से तालिका में शीर्ष पर पहुंचा था। महेंद्र सिंह धोनी की टीम शुक्रवार को हेंडिग्ले में पांचवें और आखिरी वनडे में हार गयी लेकिन दक्षिण अफ्रीका की जीत से वह नंबर एक पर बनी हुई है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के अभी 113 रेटिंग अंक है लेकिन दशमलव में गणना करने पर भारतीय टीम आगे है। यदि दक्षिण अफ्रीका दो सितंबर को आस्ट्रेलिया को हरा देता तो वह शीर्ष पर पहुंच जाता। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया के लिये फिर से नंबर एक स्थान पर पहुंचने के लिये दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराना जरूरी था लेकिन हार से उसके श्रीलंका के समान 111 रेटिंग अंक रह गये हैं। दशमलव में गणना करने से श्रीलंका तीसरे स्थान पर है जबकि आस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर खिसक गया है। आस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय श्रृंखला में नंबर एक स्थान पर रहते हुए प्रवेश किया था लेकिन जिम्बाब्वे के हाथों तीन विकेट की हार उसे काफी महंगी पड़ी क्योंकि इससे उसने तीन रेटिंग अंक गंवाये।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें