चौथे वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, श्रीलंका पहले करेगी बल्लेबाजी

Updated: Wed, Aug 08 2018 16:19 IST
Twitter

8 अगस्त। श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। बारिश के कारण मैच 45-45 ओवर का कर दिया गया है।

स्कोरकार्ड

टीम इस प्रकार है

श्रीलंका: निरोशन डिकवेल, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, थिसारा परेरा, धनंजय डी सिल्वा, अकिला दानंजय, सुरंगा लकमल, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, लक्ष्मण सांडकन, कसुन रजिता, दशून शानका , शेहन जयसूर्या

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कोक (कप्तान), हाशिम अमला, रीज़ा हैंड्रिक्स, जीन-पॉल डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिल फेहेलुकवे, विल्म मुलडर, कागिसो रबादा, ताब्राइज शमसी, लुंगी नजीडी, जूनियर दाला, हेनरिक क्लासन, केशव महाराज, एडेन मार्क्राम

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें