साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

डरबन, 1 फरवरी| साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने गुरुवार को किंग्समीड मैदान पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

छह वनडे मैचों की सीरीज का यह पहला मैच है। दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद उतर रही है। लाइव स्कोर

भारतीय टीम इस मैच में दो स्पिनरों के साथ ही उतर रही है। कलाई के दोनों स्पिनर चाइनामैन कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिली है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के रूप में दो मुख्य तेज गेंदबाज हैं जबकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। 

वहीं चोटिल अब्राहम डिविलियर्स के स्थान पर एडिन मार्कराम को टीम में जगह मिली है। क्रिस मौरिस और अंदिले फेहुलकवायो के रूप में टीम में दो हरफनमौला खिलाड़ी हैं जबकि इमरान ताहिर के रूप में एक स्पिनर अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है। 

टीमें : 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल। 

साउथ अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, एडिन मार्कराम, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, अंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबादा, मोर्ने मोर्केल, इमरान ताहिर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें