साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज को बुलाया गया श्रीलंका के फील्डिंग कोच के लिए

Updated: Fri, Jul 29 2016 22:19 IST
साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज को बुलाया गया श्रीलंका के फील्डिंग कोच के लिए ()

कोलंबो, 29 जुलाई | श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर निक पोथास को अपनी राष्ट्रीय टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। एसएलसी के मुताबिक पोथास आठ अगस्त से अपना कार्यभार संभालेंगे। वह इस समय लीसेस्टर काउंटी के निर्देशक हैं। एसएलसी के अध्यक्ष थिलांग सुमथिपाला ने कहा, "पिछले कुछ मैचों में हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी सुधार देखा गया है, लेकिन हमारी फील्डिंग ने हमें हताश किया है।" पहले ही टेस्ट मैच में इस स्पिन गेंदबाज ने फेंका "बॉल ऑफ द ईयर"

उन्होंने कहा, "पोथास सहयोगी टीम के साथ जुड़ कर महत्वपूर्ण क्षेत्र में सुधार करेंगे। हम हमेशा अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ सलाह और तकनीकि सहयोग की कोशिश करते हैं और यह उसी राह में एक कदम है।" पोथास ने भी लीसेस्टर काउंटी का उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने के लिए क्लब से छोड़ने का शुक्रिया अदा किया है। अश्विन बने भारत के सबसे बड़े ऑलराउंडर, कपिल देव को छोड़ा पीछे

उन्होंने कहा, "मैं लीसेस्टर काउंटी का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा कि उन्होंने मुझे इतनी अच्छी टीम के साथ जुड़ने का मौका दिया।" पोथास ने साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन एकदिवसीय मैच खेले थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें