साउथ अफ्रीका की 2023 वर्ल्ड कप टीम में 2 मैच खेलने वाला गेंदबाज शामिल, क्विंटन डी कॉक ने की संन्यास की घोषणा

Updated: Tue, Sep 05 2023 15:21 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐला कर दिया है। टीम में युवा ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस को मौका नहीं मिला है। जबकि इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया था। इसके अलावा वैन पार्नेल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

सिलेक्टर्स ने 2 मैच खेलने वाले गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी पर भरोसा जताया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी वनडे मार्च 2021 में खेला था। अब तक खेले गए दो मैच में कोएट्जी ने 5 विकेट लिए हैं। 

हालांकि वर्ल्ड कप टीम की घोषणा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के इस फॉर्मेट से संन्यास को लेकर भी खबर आई। 30 साल के डी कॉक वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वह 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 

बता दें कि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका टीम

Also Read: Live Score

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सेन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें