साउथ अफ्रीका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टारगेट का पीछा करते हुए हासिल की सबसे बड़ी जीत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
South Africa's 282/0 is the highest score batting 2nd in a 10 wkt ODI win ()

15 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला के शानदार शतकों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

साउथ अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गवांए सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना  दिया है। बांग्लादेश के 278/7 के जवाब में  मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम ने बिना कोई विकेट खोए 42.5 ओवर में 282 रन बनाकर ये कीर्तिमान बनाया। इस दौरान डी कॉक ने नाबाद 168 और अमला ने नाबाद 110 रन की पारी खेली।दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत , जरूर देखें

 

 इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम था। इंग्लैंड ने 24 जून 2016 को बर्मिंघम में श्रीलंका के 254/7 के जवाब में बिना कोई विकेट खोए 256 रन बनाए थे।    
इसके अलावा डी कॉक औऱ अमला द्वारा जोड़े गए 282 रन, वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए की गई तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। ये रिकॉर्ड उपुल थरंगा और सनथ

जयसूर्या की जोड़ी के नाम है, जिन्होंने 1 जुलाई 2006 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी की थी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें