साउथेम्प्टन टेस्ट : कुक और बैलेंस ने इंग्लैंड को दी मजबूत शुरूआत

Updated: Tue, Jan 27 2015 22:28 IST

27 जुलाई (साउथेम्प्टन) । गैरी बैलेंस के नाबाद शतक और एलियेस्टर कुक की शानदार पारी की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने साउथेम्प्टन टेस्ट के पहले दिन मेजबान इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए हैं। गैरी बैलेंस 104 और इयान बेल 16 नाबाद रहे।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। सैम रॉबिन्सन और कप्तान एलियेस्टर कुक ने मिलकर इंग्लैंड को सधी हुई शुरूआत दी। दोनों ने पहली विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। मोहम्मद शमी ने रॉबिन्सन (26) को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। इंग्लैंड के लिए सबसे अच्छी चीज रही कुक का फॉर्म में वापसी करना हालांकि कुक शतक बनाने से चुक गए। कुक ने 231 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 95 रन की पारी खेली। कुक को रविंद्र जडेजा ने धोनी के हाथों कैच करवाया। कुक और बैलेंस ने मिलकर दूसरी विकेट के लिए 158 रन  जोड़े।

आज की टीम में टीम इंडिया की फील्डिंग काफी निचले स्तर की रही। खिलाड़ियों ने कई कैच टपकाए।  पकंज सिंह की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने एलियेस्टर कुक का कैच छोड़ा। जो टीम इंडिया में बाद में भारी पड़ा।

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में 2 बदलाव किए गए हैं। स्टुअर्ट बिन्नी की जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने के कारण इशांत शर्मा यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पकंज सिंह को टीम में शामिल किया गया है। पकंज ने इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है।

 

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

 

इंडिया मुरली विजय , शिखर धवन , चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली , अजिंक्या रहाने , रोहित शर्मा , एम एस धोनी (Wkt)(Capt) , रवींद्र जडेजा , भुवनेश्वर कुमार, पकंज सिंह , मोहम्मद शमी

इंग्लैंड एलियेस्टर कुक (Capt) , सैम रॉबिन्सन , गैरी बल्लांस , इयन बेल , जो रूट , मोईन अली , जोसेफ बटलर (Wkt) , क्रिस वॉक्स ,क्रिस जॉर्डन , स्टुअर्ट ब्रॉड , जेम्स एंडरसन

(Team Cricketnmore)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें