पाकिस्तान के स्पिनर उस्मान कादिर ने की संन्यास की घोषणा, 4 साल पहले किया था इंटरनेशनल डेब्यू

Updated: Thu, Oct 03 2024 14:56 IST
Image Source: AFP

लेग स्पिनर उस्मान कादिर(Usman Qadir Retirement) ने पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कादिर पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे हैं और उन्होंने नवंबर 2020 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक वनडे और 25 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें कुल मिलाकर 32 विकेट लिए। 

उस्मान कादिर ने शुक्रवार (3 अक्टूबर) को अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “ आज में पाकिस्तान क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर रहा हूं और इस अविश्वसनीय यात्रा पर विचार करते हुए मैं अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है और मैं अपने कोचों और साथियों के समर्थन के लिए आभारी हूं जो हर कदम पर मेरे साथ रहे।"

31 साल उस्मान ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच एशियन गेम्स के दौरान खेला था। 

उस्मान ने आगे लिखा, "अविस्मरणीय जीत से लेकर चुनौतियों तक, जिनका हमने साथ मिलकर सामना किया। हर पल ने मेरे करियर को आकार दिया और मेरे जीवन को समृद्ध बनाया। मैं उन उत्साही फैंस का दिल से आभारी हूँ जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे; आपका अटूट समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस नए चैप्टर में कदम रखते हुए, मैं अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाऊंगा, क्रिकेट के प्रति अपने प्यार और उनके द्वारा मुझे सिखाए गए सबक को अपनाऊंगा। मैं अपने साथ पाकिस्तान क्रिकेट की भावना और साथ में बनाई गई हमारी प्यारी यादें लेकर चलता हूं। हर चीज के लिए शुक्रिया। "

उस्मान हाल ही में पाकिस्तान के घरेलू वनडे टूर्नामेंट चैंपियनशिप कप में खेले थे, जिसमें दो मैच में चार विकेट हासिल किए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि इस साल मई में पाकिस्तान मीडिया की खबरों के अनुसार उस्मान ने पाकिस्तान टीम के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हफीज पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें नेशनल टीम से बाहर कराया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें