साउथ अफ्रीका - पाकिस्तान मैच में दिखा 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' का नजारा, भारतीय फैन ने किया पाकिस्तान का सपोर्ट

Updated: Mon, Jun 24 2019 15:12 IST
Twitter

24 जून। वर्ल्ड कप के 30वें मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। जीत के साथ पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है।

गौरतलब है कि भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम की चौतरफा आलोचना हुई थी। ऐसे में हर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स चाह रहा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रहे।

अब जब पाकिस्तान ने अच्छा परफॉर्मेंस कर जीत दर्ज की है तो एक बार फिर पाकिस्तानी फैन्स को लगने लगा है कि पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप में आने वाले मैचों में कमाल कर सेमीफाइनल का रास्ता तय करेगी।

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का भी एक खास नजारा देखने को मिला जब एक इंडियन फैन ने इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सपोर्ट किया और एक प्यारा मैसेज दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें