IPL 2021 टलने के बाद खुशी से झूमा SRH का खिलाड़ी, कहा-'इससे अच्छा नहीं हो सकता हमारे लिए'
IPL 2021 Suspended: आईपीएल सीजन 14 को स्थगित किए जाने से जहां माहौल गमगीन है वहीं SRH का एक खिलाड़ी आईपीएल के स्थगित किए जाने से फूला नहीं समा रहा है। हैदराबाद की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) ने आईपीएल के स्थगित हो जाने के बाद खुशी जाहिर की है।
मशहूर यूट्यूबर सतीश रे (Satish Ray) ने आईपीएल से जुड़ा एक पोस्ट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। श्रीवत्स गोस्वामी ने जिसपर हंसने वाली इमोजी पोस्ट की थी। सतीश रे श्रीवत्स गोस्वामी के कमेंट पर लिखा, 'SRH वाले तो खुश होंगे ही।' जिसपर रिप्लाई देते हुए गोस्वामी ने लिखा, 'इससे अच्छा नहीं हो सकता हमारे लिए।'
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 खाफी खराब गुजरा था। टीम ने 7 मैचों में महज 1 में जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई थी और टीम 2 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे थी। हैदराबाद की टीम हार से इतना ज्यादा दुखी हो गई थी कि उन्होंने बीच आईपीएल डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर केन विलयमसन को नया कप्तान नियुक्त किया था।
मालूम हो कि बायो-बबल में रहने के बावजूद कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए थे जिसके चलते बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित किया। केकेआर टीम के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था। इसके अलावा हैदराबाद के खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।