5 मई, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शनिवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद आठ मैचों में छह जीतकर दूसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली आठ मैचों में तीन जीत के साथ सातवें नंबर पर है।
इस मैच के लिए हैदराबाद की टीम में एक बदलाव हुआ है। अंतिम एकादश में बासिल थम्पी के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है।
दिल्ली ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। कोलिन मुनरो की जगह नमन ओझा और शाहबाज नदीम के स्थान पर डेनियल क्रिस्टियन को अंतिम एकादश में मौका दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।
दिल्ली डेयरडेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लैन मैक्सवेल, विजय शंकर, ल्याम प्लकंट, अवेश खान, अमित मिश्रा, डेनियल क्रिस्टियन, ट्रेंट बाउल्ट।