न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे औऱ T20I सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी

Updated: Thu, Nov 07 2024 00:18 IST
Image Source: AFP

Sri Lanka vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वीली वनडे और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान चरिथ असालंका के हाथों में हैं, वहीं पूर्व कप्तान दसुन शनाका को मौका नहीं मिला है। इसके अलावा दुष्मंथा चमीरा भी इस सीरीज के लिए अनफिट थे। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल परेरा की वनडे टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के लिए 50 ओवर का मैच खेला था। परेरा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए मैच जीतने वाली पारी में नाबाद 55 रन बनाए। वनडे टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज भी शामिल हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद से नहीं खेले हैं।

हालांकि टी-20 टीम वही है जिसने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। 

श्रीलंका और न्यूजीलैंज के दोनों मुकाबले दाम्बुला में होंगे और 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद पहला वनडे 13 नवंबर, दूसरा वनडे 17 नवंबर और तीसरा और आखिरी वनडे 19 नवंबर को खेला जाएगा। 

वनडे टीम: चरिथ असालंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुश्का, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज

Also Read: Funding To Save Test Cricket

 टी-20 इंटरनेशनल टीम: चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल जेनिथ परेरा, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, जेफरी वेंडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें