1st Test: सऊद शकील ने 208 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास, पाकिस्तान ने धमाकेदार वापसी कर बनाई बड़ी बढ़त
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं। श्रीलंका अभी पाकिस्तान से 135 रन पीछे है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक निसान मदुसका (8) औऱ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (6) नाबाद रहे।
पाकिस्तान की टीम तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 221 रनों से आगे खेलने उतरी थी। सऊद शकील के पहले दोहरे शतक के दम पर पाकिस्तान ने पहली पारी में 461 रन बनाकर 149 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। शकील ने 361 गेंदों में 19 चौकों की मदद से नाबाद 208 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। शकील के अलावा आघा सलमान ने 113 गेंदों में 83 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए पहली पारी में रमेश मेंडिस ने 5 विकेट, प्रभात जयसूर्या ने 3 विकेट, वहीं विश्वा फर्नांडो और कसुन रजिथा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और 101 रन के कुल स्कोर तक 5 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शकील और सलमान ने मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा (122 रन) औऱ एंजेलो मैथ्यूज (64 रन) की पारी के दम पर पहली पारी में 312 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के लिए पहली पारी में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट, वहीं आघा सलमान ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
टीमें इस प्रकार हैं
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दिनेश चंडीमल, सदीरा समरविक्रमा(विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, विश्व फर्नांडो, कसुन राजिथा
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, नौमान अली, अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह