श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर, साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं एंजलो मैथ्यूज 

Updated: Mon, Dec 14 2020 21:04 IST
Image Credit: Twitter

श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) मांसपेशियों में खिंचाव के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं। मैथ्यूज को लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के सेमीफाइनल में कोलंबो किंग्स के साथ खेलते हुए चोट लग गई थी।

मैथ्यूज की चोट कितनी गंभीर है इस बात का पता नहीं चला है लेकिन वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। मैथ्यूज हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मैथ्यूज के हवाले से लिखा है, "फिजियो ने चोट को देखा है और कहा है कि ऐसा लगता है कि मैं साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो सकता हूं। मेरा आज एमआरआई होगा और इसके बाद पुष्टि करूंगा।"

मैथ्यूज किंग्स के कप्तान थे और उन्होंने टीम के सभी नौ मैच खेले हैं। रविवार को चौथे ओवर में उन्हें चोट लगी।

मैथ्यूज ने कहा, "चोट की स्थिति बन रही थी। मैं अपने आप को आराम देना चाहता था लेकिन मैं टूनार्मेंट में आराम नहीं कर पाया। पिछले मैच में भी मुझे थोड़ी बहुत परेशानी हुई।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें