वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का किया ऐलान, इस खिलाड़ी की एक साल बाद हुई वापसी

Updated: Wed, Oct 09 2024 19:26 IST
Image Source: Google

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत 13 अक्टूबर से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार (9 अक्टूबर) को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) की वापसी हुई है। वहीं पूर्व कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

चरित असलंका टीम की कप्तानी करेंगे। टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे राजपक्षे ने अपना आखिरी मैच टी20 मैच जनवरी 2023 में भारत के खिलाफ खेला था। पूर्व कप्तान दासुन शनाका को श्रीलंका टीम से बाहर कर दिया गया है। शनाका ने अपनी पिछली तीन T20I पारियों में शून्य पर आउट हो गए थे जिस कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस तेज गेंदबाज ने जुलाई में भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। तीन मैचों की उस सीरीज के पहले मैच के बाद, वो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गए थे। वेस्टइंडीज ने कुछ दिन पहले श्रीलंका के दौरे पर खेली जानें वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी थी। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेल्लालागे, जेफरी वांडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए का स्क्वाड: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज़ (उप कप्तान), फैबियन एलन, एलिक अथानाज़े, आंद्रे फ्लेचर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें