SL vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका ने घोषित की टीम, इन दो खिलाड़ीयों की हुई वापसी; देखें पुरी टीम
Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd Test: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दो पुराने चेहरों की वापसी हुई है, जबकि पहला टेस्ट खेलने वाले मिलन रत्नायके चोट के चलते बाहर हो गए हैं। श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने गाले में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ अब अगला मुकाबला कोलंबो में होना है और इस बार श्रीलंका पूरी ताकत के साथ उतरना चाहता है।
बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट के बाद अब श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 25 जून से कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान में शुरू हो रहे मैच के लिए 19 खिलाड़ियों की टीम बनाई गई है। सबसे बड़ी खबर रही एंजेलो मैथ्यूज का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास। एंजेलो मैथ्यूज ने गाले में बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया पहला टेस्ट अपना आखिरी टेस्ट मैच बनाया। यह मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था, लेकिन लगभग पूरा खेल बांग्लादेश के पक्ष में रहा था। मैथ्यूज के अनुभव की कमी अब श्रीलंका को जरूर खलेगी।
दूसरे टेस्ट के लिए डुनिथ वेल्लालगे और विश्व फर्नांडो की टीम में वापसी हुई है। वेल्लालगे ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, हालांकि वो उस मैच में विकेट नहीं ले पाए थे। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ विश्वा फर्नांडो अपने अनुभव के साथ वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 27 टेस्ट मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं और कोलंबो की परिस्थितियों को देखते हुए उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है। पहले टेस्ट में गेंदबाज़ी के दौरान चोटिल हुए मिलन रत्नायके को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह टीम में कोई नया नाम नहीं जोड़ा गया है।
बांग्लादेश को खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका की टीम
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसंका, ओशादा फर्नांडो, पासिंदु सूरियाबंदारा, पवन रतनायके, लाहिरु उदारा, दिनेश चांदीमल, कुसल मेंडिस, कमिंदु मेंडिस, सोनल दिनुषा, थरिंदु रतनायके, प्रभात जयसूर्या, अकिला धनंजय, असीथा फर्नांडो, कसुन रजिता, इसिथा विजेसुंदर, विश्व फर्नांडो, डुनिथ वेल्लालगे
पहले टेस्ट की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 495 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 148 और मुशफिकुर रहीम ने 163 रन बनाए थे, जबकि लिटन दास ने 90 रन की अहम पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की। पथुम निसंका ने 187 रन बनाए, कमिंदु मेंडिस ने 87 और दिनेश चांदीमल ने 54 रनों का योगदान दिया। टीम 485 रन पर ऑलआउट हुई। तीसरी पारी में फिर बांग्लादेश ने दमदार खेल दिखाया। कप्तान शांतो ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ा और दोनों पारियों में शतक लगाने वाले 18वें टेस्ट कप्तान बन गए। शादमान इस्लाम ने 76 रन जोड़े और बांग्लादेश ने 285/6 पर पारी घोषित की।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और टॉप ऑर्डर सिर्फ 48 रन पर ढेर हो गया। लेकिन समय की कमी और बारिश के चलते मुकाबला ड्रॉ हो गया। अब दोनों टीमें 25 से 29 जून तक कोलंबो में होने वाले दूसरे टेस्ट में भिड़ेंगी। इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज़ भी खेली जाएगी। तीन एकदिवसीय मुकाबले 2, 5 और 8 जुलाई को होंगे, जबकि तीन टी20 मैच 10, 13 और 16 जुलाई को खेले जाएंगे।