वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, चरिथ असलंका होंगे कप्तान

Updated: Fri, Oct 18 2024 14:04 IST
Image Source: Google

3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट टीम वनडे फॉर्मैट में वेस्टइंडीज से लोहा लेने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 20 अक्तूबर से होगा। इस सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है। 16 सदस्यीय टीम की कमान एक बार फिर से चरिथ असलंका के हाथों में है।

श्रीलंका की वनडे टीम में एक बार फिर से वानिंदु हसरंगा नजर आएंगे। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे दुनिथ वेलालागे पर भी इस वनडे सीरीज में निगाहें रहेंगी। वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है।

चरित असलंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुशंका, दुनिथ वेलालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षणा, जेफरी वांडरसे, चमिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज।

वहीं, अगर इन दोनों टीमों के बीच हुए तीसरे और आखिरी टी-20 की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 37(27) रन कप्तान रोवमैन पॉवेल के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्का लगाया। गुडाकेश मोती ने 32(15) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के मारे। 

पॉवेल और मोती ने छठे विकेट के लिए तेजी से 54(26) रन की साझेदारी निभाई। ब्रैंडन किंग ने 19 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया। रोमारियो शेफर्ड और शाई होप ने क्रमशः 18(13), 18(25) रन बनाये। महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, कामिन्दु मेंडिस और कप्तान चरित असलंका को एक-एक विकेट मिला /

श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 18 ओवर में एक विकेट खोकर और 166 रन बनाकर जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कुसल परेरा ने 29 गेंद में 4 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मेंडिस और परेरा ने दूसरे विकेट के लिए 106(76)* रन की शतकीय साझेदारी निभाई। पथुम निसांका ने 22 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। कुसल और निसांका ने पहले विकेट के लिए 60(32) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। गुडाकेश मोती को वेस्टइंडीज की तरफ से एकमात्र विकेट मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें