श्रीलंका के इस दिग्गज बल्लेबाज पर लगा बैन, क्रिकेट फैन्स को हैरान करने वाली खबर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलंबो, 5 अक्टूबर | श्रीलंका के बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलाका को दुर्व्यवहार और आचार संहिता के उल्लघंन पर छह अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है, साथ ही कुल वार्षिक संविदा फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इस बात की जानकारी गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने दी। एसएलसी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, 26 साल के इस बल्लेबाज को बीते महीने भारत के साथ श्रृंखला के दौरान बोर्ड के साथ हुए अनुबंध के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। 

 हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, गुणाथिलाका अभ्यास सत्र में नहीं पहुंचे और मैच में अपने सामान के बिना पहुंचे थे। साथ ही सीरीज के दौरान प्रशिक्षण व अभ्यास में उनका रवैया भी खराब था। बयान में कहा गया है, "उन पर प्रतिबंध 30 सितम्बर 2017 से लागू होगा। उनके प्रतिबंध को कार्यकारी समिति ने एसएलसी के संविधान के अनुच्छेद 30 (सी) और अनुबंध के क्लॉस 10.3 के तहत मंजूरी दी है।"

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें