रंगना हेराथ की फिरकी पर नाचे कंगारू,श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को किया क्लीन स्विप
17 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। रंगना हेराथ की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 163 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्विप कर दिया । दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट के 33 साल के इतिहास में पहली बार है जब जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज मे क्लीव स्वीप किया है। श्रीलंका के लिए जीत के हीरो रहे रंगना हेराथ ने दूसरी पारी में 64 रन देकर सात विकेट झटके जबकि पूरे मैच में 13 विकेट अपने नाम किए। यह एशियाई धरती पर ऑस्ट्रेलिया की लगातार नौंवी हार है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
जीत के लिए 324 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 160 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 68 रन की पारी खेली। जरूर देखें: स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ का बोल्ड अवतार, खूबसूरती देखकर दीवाने हो जाएंगे आप
वॉर्नर ने शॉन मार्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। दिलरूवान परेरा ने मार्श को कुशल मेंडिस के हाथों कैच करा कर श्रीलंका को पहली कामयाबी दिलायी। इसके बाद रंगना हेऱाथ की फिरकी में फसंकर पूरी ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई और अगले 83 रन के अंदर उसके सभी बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म, टीम इंडिया बनी टेस्ट में नंबर वन
श्रीलंका के दूसरी पारी में हेराथ ने सात और दिलरूवान परेरा ने दो विकेट अपने खाते में डाले। सीरीज में 28 विकेट लेने के लिए हेराथ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।