SL vs BAN: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 78 रन से रौंदकर जीती सीरीज, इन 2 खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
Sri Lanka vs Bangladesh 2nd Test Match Highlights: पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के शानदार शतक और प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी औऱ 78 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान श्रीलंका ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।
चौथे दिन 6 विकेट पर 115 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 133 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉप स्कोरर रहे मुशफिकुर रहीम ने 53 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो औऱ ओपनर अनामुल हक ने 19-19 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट, कप्तान धनंजय डी सिल्वा औऱ थारिंदु रत्नायके ने 2-2 विकेट और असिथा फर्नांडो ने 1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 247 रन बनाए थे।
जिसके जवाब में श्रीलंका ने 458 रन का विशाल स्कोर बनाया और 211 रन की विशाल बढ़त हासिल की। मेजबान टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए ओपनर पथुम निसांका ने 254 गेंदों में 158 रन की पारी खेली। वहीं दिनेश चांदीमल ने 153 गेंदों में 93 रन औऱ कुसल मेंडिस ने 87 गेंदों में 84 रन की धमाकेदार पारी खेली।
बांग्लादेश के लिए पहली पारी में ताइजुल इस्लाम ने 5 विकेट, नईम हसन ने 3 विकेट और नाहिद राणा ने 1 विकेट हासिल किया था।
निसांका को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज औऱ प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे औऱ टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरूआत 2 जुलाई से होगी।