श्रीलंका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, श्रृंखला में 1-0 से आगे

Updated: Thu, Feb 05 2015 07:07 IST

कोलंबो/नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.) । श्रीलंका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर माहेला जयवर्धने की विदाई श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी। श्रीलंका के सामने 21 ओवरों में 99 रन का लक्ष्य था लेकिन काले बादलों के स्टेडियम के ऊपर मंडराने से बल्लेबाज और दर्शक काफी तनाव में थे। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने ऐसे समय में 13 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन की पारी खेली और फिर टीम की तरफ से विजयी रन भी बनाया। इसके तुरंत बाद बारिश शुरू हो गयी।

बादल छा जाने से बारिश और रोशनी कम होने की आशंका के चलते श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर तेजी से रन बनाने का दबाव था। कप्तान मैथ्यूज खुद चौथे नंबर पर उतरे. संगकारा (21) के मोहम्मद ताल्हा की गेंद पर आउट होने के बाद मैथ्यूज और नये बल्लेबाज कितरूवान वितांगे (नाबाद 11) ने जुनैद के एक ओवर में छक्के जड़े। श्रीलंका को जब सात रन की दरकार की थी तब मैथ्यूज ने ताल्हा की पहली गेंद डीप स्क्वायर लेग पर छह रन के लिये भेजी और अगली गेंद पर तेजी से विजयी रन चुराया।

इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने 48 रन देकर छह विकेट लिये और पाकिस्तान को दूसरी पारी में 180 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभायी। पाकिस्तान ने पहली पारी में 451 रन बनाये थे जिसके जवाब में श्रीलंका ने कुमार संगकारा के 221 रन की मदद से नौ विकेट पर 533 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी।

पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये। वह 52 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से हेराथ के अलावा आफ स्पिनर दिलवरूवान परेरा ने दो तथा शमिंडा इरांगा और धम्मिका प्रसाद ने एक एक विकेट लिये। श्रीलंका के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन जयवर्धने अपने करियर में पहली बार टेस्ट मैचों में पारी का आगाज करने के लिये उतरे। मिसबाह उल हक ने अपने स्टार आफ स्पिनर सईद अजमल से गेंदबाजी की शुरूआत करायी लेकिन दूसरे छोर से बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान लगातार आठ ओवर किये और इस बीच दो विकेट भी लिये।
जुनैद ने उपुल थरांगा (12) को बोल्ड करने के बाद जयवर्धने की भी गिल्लियां बिखेरी जिन्होंने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी आखिरी पारी में 26 रन बनाये। जयवर्धने ने इस श्रृंखला के बाद टेस्ट क्रि केट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने 35 गेंद खेली और तीन चौके लगाये।

पहली पारी में 82 रन से पिछड़ने वाले पाकिस्तान ने आज सुबह एक विकेट पर चार रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के सत्र में तीन विकेट गंवाये जिससे लंच तक स्कोर स्कोर चार विकेट पर 66 रन हो गया। तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने सुबह नाइटवाचमैन अजमल (4) को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को दिन का पहला झटका दिया। सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद जब 16 रन पर खेल रहे थे तब आफ स्पिनर दिलरूवान परेरा की गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट दे दिया गया। शहजाद ने अपने साथी अजहर अली से मशविरा करके डीआरएस नहीं लेने का फैसला किया लेकिन यदि वह इसका सहारा लेते तो क्रीज पर टिके रहते क्योंकि रीप्ले से लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप छोड़कर बाहर जा रही है। हेराथ ने पहली पारी में 177 रन बनाने वाले यूनिस खान (13) को बोल्ड करके पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका दिया जिससे स्कोर चार विकेट पर 55 रन हो गया।

अजहर अली (41) और कप्तान मिसबाह उल हक (28) ने पांचवें विकेट के लिये 56 रन जोड़े लेकिन ये दोनों एक ही स्कोर पर आउट हो गये और स्कोर छह विकेट पर 111 रन हो गया। अजहर को हेराथ ने विकेट के पीछे कैच कराया जबकि मिसबाह को अगले ओवर में परेरा ने पगबाधा आउट किया।

पाकिस्तान के आखिरी विशेषज्ञ बल्लेबाज असद शाफिक (8) भी हेराथ की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौट गये लेकिन सरफराज ने गजब का जज्बा दिखाकर श्रीलंकाई टीम की परेशानी बढायी। हेराथ ने मोहम्मद ताल्हा और जुनैद को आउट करके पाकिस्तानी पारी का अंत किया। सरफराज ने अपनी नाबाद पारी में 70 गेंद खेली और पांच चौके लगाये। श्रृंखला का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 14 अगस्त से एएएसी कोलंबो में खेला जाएगा जो जयवर्धने का आखिरी टेस्ट भी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें