WI vs SL: श्रीलंका ने दूसरे T20I में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया, वानिंदु हसरंगा बने जीत के हीरो

Updated: Sat, Mar 06 2021 13:38 IST
Sri Lanka, Image Source: Twitter

वानिंदु हसरंगा के ऑलराउंड खेल के दम पर श्रीलंका ने शनिवार (6 मार्च) को एंटीगुआ में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।  161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 18.4 ओवरों में सिर्फ 117 रनों पर ही ढेर हो गई। नाबाद 19 रन की पारी और 17 रन देकर 3 विकेट हासिल करने के लिए हसरंगा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

श्रीलंका की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत शानदार रही और दनुष्का गुनाथिलका और पथम निसांका की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। गुनाथिलका ने 42 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 56 रन, वहीं निसांका ने 23 गेंद में 37 रन की पारी खेली। इसके अलावा अशीन बंडारा ने 21 रन और हसरंगा ने 19 रनों का योगदान दिया। जिसकी बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। 

वेस्टइंडीज के लिए डैरेन ब्रावो ने 2 विकेट, वहीं ओबेड मैकॉय और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट चटकाया।

वेस्टइंडीज की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही 9 रन कुल स्कोर पर एविन लुईस के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मेजबान टीम संभल नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। वेस्टइंडीज के 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

पुछल्ले बल्लेबाज ओबेड मैकॉय ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। इसके अलावा लेंडल सिमंस ने 21 रनों का योगदान दिया। 

श्रीलंका के लिए वानिदु हसरंगा और लक्षन संदाकन ने 3-3, दुशमंथा चमीरा ने 2, गुनाथिलका और अकीला धंनजय ने 1-1 विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें