41 मैच में 172 विकेट लेने वाला स्पिनर श्रीलंकाई टीम में शामिल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए विश्वा फर्नांडो

Updated: Tue, Sep 24 2024 16:15 IST
Image Source: Twitter

Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका ने अनकैप्ड ऑफ स्पिनर निशान पेइरिस (Nishan Peiris) को टीम में शामिल किया है। तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो(Vishwa Fernando) चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह निशान को मौका मिला है। 

श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "विश्वा फर्नांडो को अभ्यास के दौरान दाहिने हैमस्ट्रिंग में जकड़न हो गई थी।" अब वह बोर्ड के उच्च प्रदर्शन केंद्र में रिहैब की प्रकिया से गुजरेंगे।”

विश्वा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में विश्वा नहीं खेले थे, जिसमें श्रीलंका ने 63 रन से जीत हासिल की थी। 

27 साल के पेइरिस को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। बता दें कि इससे पहले 2018 में और इस साल की शुरूआत में उन्हें टेस्ट टीम शामिल किया गया था लेकिन डेब्यू नहीं कर पाए। उन्हें रमेश मेंडिस की जगह मौका मिल सकता है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में छह विकेट तो हासिल किए थे लेकिन वह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखने में विफल रहे। इसके अलावा मौजूदा श्रीलंकाई स्पिनरों में उनका इकॉनमी रेट भी सबसे खराब है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पेइरिस ने अभी तक 41 फर्स्ट क्लास मैच में 24.37 की औसत से 172 विकेट हासिल किए। वह हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ हुए मुकाबले में श्रीलंका ए टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने पहले अनौपचारिक टेस्ट में 3 विकेट हासिल किए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें