भारत से वनडे और टी-20 सीरीज खेलकर श्रीलंकाई क्रिकेट हुआ मालामाल, कमा लिए इतने करोड़

Updated: Thu, Aug 12 2021 12:49 IST
Image Source: Google

भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में 3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खत्म हुई है। हालांकि पहले टी-20 के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुनाल पांड्या को को कोविड हो गया था जिसके बाद यह सीरीज अधर में लग रही थी लेकिन बीसीसीआई ने अपने तय दिन और समय के हिसाब से इस सीरीज को पूरा किया।

अब यह खबर आ रही है कि श्रीलंकाई टीम को इस पूरी सीरीज में 107.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। अगर यह सीरीज पूरी नहीं होती तो श्रीलंका को एक बड़ा नुकसान होता।

इस आंकड़े को श्रीलंका क्रिकेट के सेक्रेटरी मोहन डी सिल्वा ने बताया। मोहन ने कहा कि डेली एएफटी से बातचीत करते हुए कहा," Future Tours Program के हिसाब से यह सीरीज केवल 3 वनडे मैचों की थी लेकिन हमारे प्रेसिडेंट शम्मी सिल्वा ने बीसीसीआई से यह आग्रह किया कि वो इसमें 3 टी-20 मैचों की सीरीज को भी जोड़े और इससे बहुत ज्यादा फायदा हुआ। यह इसलिए हो पाया क्योंकि इंडियन क्रिकेट बोर्ड से हमारे रिश्ते अच्छे हैं। हमें ब्रॉडकास्टिंग और दूसरे अधिकारों से 14.5 मिलियन मिले।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि भारतीय सरकार और बीसीसीआई ने भी इस मुश्किल हालात में सीरीज करवाकर रिश्ते को और बेहतर कर दिया।

बता दें कि वनडे सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया तो वही टी-20 सीरीज में श्रीलंका ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को 2-1 से हराया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें