आखिर में हार कर क्रिकेट बोर्ड ने इस दिग्गज को फिर से बनाया टीम का कप्तान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलंबो, 9 जनवरी | अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को मंगलवार को एक बार फिर श्रीलंका वनडे और टी-20 क्रिकेट टीमों की कमान सौंपी गई है। कुछ माह पहले ही मैथ्यूज ने वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया था, लेकिन अब उन्हें एक बार फिर यह जिम्मेदारी दी गई है।  श्रीलंका क्रिकेट के बयान के अनुसार, दिनेश चांडीमल को टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में बरकरार रखा गया है और इसके साथ ही वह फिर से वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। 

क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS 

मैथ्यूज ने इस बात को स्पष्ट किया है कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच पद पर चंडिका हथरुसिंघा की वापसी से उन्हें फिर से कप्तान की भूमिका हासिल करने में मदद मिली है। 

मैथ्यूज ने कहा, "मैंने जब इस्तीफा दिया था, तो कप्तान पद पर वापसी के बारे में कभी नहीं सोचा था। भारत दौरे से वापसी के बाद बोर्ड अध्यक्ष ने मेरे साथ चर्चा की। चयनकर्ताओं ने भी मुझसे बात की और मुझे कप्तान पद पर लौटने के बारे में सोचने को कहा। मुझे इस बारे में फैसला लेने में कुछ दिनों का समय लगा। कुछ कारणों की वजह से मैं इस पद पर लौटा हूं।"

क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS 

टीम : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष गुणाथिलाका, कुशल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कुशल परेरा, थिसारा परेरा, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, दुष्मंथ चामीरा, शेनान मधुशंकरा, अकीला धनंजय, लक्षन संदाकन और वानिंदु हसारंगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें