ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, दिग्गजों की वापसी !

Updated: Thu, Oct 17 2019 18:42 IST
twitter

17 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा हो गई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के दौरान पर कई दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी नहीं गए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान अहम दिग्गज खिलाड़ियों की श्रीलंकाई टीम में वापसी हो गई है। 

उनमें से एक हैं महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा। इतना ही नहीं लसिथ मलिंगा को श्रीलंका की टीम का कप्तान बने हैं। टी 20 सीरीज का पहला मैच 27 अक्टूबर को एडिलेड में खेले जाएगा तो वहीं दूसरा टी-20 मैच 30 अक्टूबर को गाबा में खेला जाना है। सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 1 नंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। 

श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम

लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणातिलका, अविष्का फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, शेहान जयसूर्या, भानुका राजपक्षे, ओशाडा फर्नांडो, वानिंदु हसारंगा, लक्शान सनदाकन, नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमारा, इशुरू उदाना, कुसन रजीता

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें