SL स्पिनर प्रभात जयसूर्या न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास, 128 साल पुराने World Record की बराबरी करने का मौका

Updated: Tue, Sep 24 2024 13:27 IST
Image Source: AFP

Fastest To 100 Wickets In Tests: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार (26 सितंबर) से गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगा। श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या के पास इस मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। 

जुलाई 2022 में डेब्यू करने वाले प्रभात का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक खेले गए 15 टेस्ट की 28 पारियों में 88 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने आठ बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। प्रभात अगर दूसरे टेस्ट में 12 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। 

फिलहाल टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमान के नाम है। जिन्होंने मार्च 1896 में 16 टेस्ट में यह कारनामा किया था, हालांकि उन्हें डेब्यू के बाद यहां तक पहुंचने में उन्हें 9 साल का समय लगा था। 

बता दें कि गाले स्टेडियम में जयसूर्या का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। उन्होंने अपने छोटे से करियर में यहां 7 मैच खेले हैं और 14 पारियों में 62 विकेट चटकाए हैं। यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह फिलहाल रमेश मेंडिस के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। 

इस मैदान पर ही खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रभात ने 9 विकेट चटकाए थे। जिसके लिए वह प्लेय़र ऑफ द मैच चुना गया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि श्रीलंका ने गाले में ही खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 63 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। यहां दोनों टीमों के बीच अभी तक पांच मैच हुआ और श्रीलंका सभी में विजयी रही है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें