पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, यह स्टार तेज गेंदबाज हुआ बाहर

Updated: Tue, Sep 23 2025 19:29 IST
Image Source: X

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले से ठीक पहले श्रीलंका टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार पेसर माथीशा पथिराना पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मैच से बाहर हो गए हैं। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर नजर रख रही है, जबकि श्रीलंका को अब नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा पर निर्भर रहना होगा।

मंगलवार(23 सितंबर) को खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी कि तेज गेंदबाज माथीशा पथिराना बीमार होने की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने जानकारी देते हुए बताया कि पथिराना ने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया है और फिलहाल श्रीलंका की मेडिकल टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। ऐसे में एक बार फिर गेंदबाजी की जिम्मेदारी नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा पर रहेगी। दोनों गेंदबाजों ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है तुषारा ने छह और चमीरा ने पांच विकेट हासिल किए हैं।

पथिराना की पहचान डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी के लिए है, लेकिन हाल ही में चोटों ने उनके करियर को काफी प्रभावित किया है। आईपीएल 2025 के बाद से उन्होंने श्रीलंका के लिए खेले गए पांच मैचों में सिर्फ चार विकेट हासिल किए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2025 में खेले गए एकमात्र ग्रुप स्टेज मैच में भी वह विकेट नहीं ले पाए थे और 4 ओवर में 42 रन लुटाए थे।

अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर-4 मुकाबले में वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और श्रीलंका की तेज गेंदबाजी का भार तुषारा और चमीरा के कंधों पर ही रहेगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें