साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मात्र टी-20 के लिए श्रीलंका की टीम घोषित, जानिए

Updated: Wed, Aug 08 2018 19:16 IST
Twitter

8 अगस्त। साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ एक मात्र टी-20 के लिए श्रीलंका की टीम घोषित हो गई है।

एंजेलो मैथ्यूज टीम की कप्तानी करेंगे। गौरतलब है कि वनडे सीरीज में श्रीलंका का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था। ऐसे में श्रीलंका की टीम किसी भी तरह से एक मात्र टी-20 मैच जीतकर अपनी साथ बचाना चाहेगी। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मात्र टी-20 मैच 14 अगस्त को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

श्रीलंका की टीम टी-20

एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दासुन शानाका, कुसल जानिथ परेरा, धनंजय दे सिल्वा, उपुल थरंगा, कुसल मेंडिस, थिसारा परेरा,शेहन जयसूर्या, शेहन मदुष्का, लाहिरू कुमार, दिनेश चंदिमल, अकिला दानंजय,, जेफरी वांडर्सय, लक्ष्मण सांडकन, बिनुरा फर्नांडो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें