CWC19 मैच 20: श्रीलंका Vs ऑस्ट्रेलिया, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI, पूरी लिस्ट

Updated: Sat, Jun 15 2019 14:45 IST
Twitter

15 जून। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शनिवार को यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी विश्व कप-2019 के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

बारिश के कारण श्रीलंका के पिछले दो मैच रद्द हो गए थे। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल के स्थान पर मिलिंदा श्रीवर्दना खेलेंगे। 

पांच बार की विजेता आस्ट्रेलिया की ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। नाथन कल्टर नाइल को बाहर बैठाया गया है, उनकी जगह जेसन बेहरनडार्फ को टीम में शामिल कया गया है। 

टीम : 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, लसिथ मलिंगा और मिलिंदा श्रीवर्दना।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें