SL vs PAK 1st Test, Dream 11 Team: बाबर आजम को बनाएं कप्तान, 5 श्रीलंका के खिलाड़ी टीम में करें शामिल

Updated: Sun, Jul 16 2023 11:34 IST
SL vs PAK, 1st Test

Sri Lanka vs Pakistan 1st Test, Dream 11 Team

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 16 जुलाई (रविवार) से गाले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। श्रीलंका और पाकिस्तान, यह दोनों ही टीमें टेस्ट सीरीज का पहला मैच किसी भी हाल में जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। बता दें कि यह मुकाबला WTC की नई साइकल का हिस्सा है।

इस मुकाबले में आप पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर दांव खेल सकते हैं। बाबर आजम अब तक पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट मुकाबलों में 9 शतक औऱ 26 अर्धशतक ठोककर कुल 3696 रन बना चुके हैं। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ बाबर का बल्ला खूब बोला है। वह लंकाई टीम के खिलाफ 6 टेस्ट मुकाबलों में 63.44 की औसत से 572 रन जड़ चुके हैं। ऐसे में बाबर को कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप प्रभात जयसूर्या या मोहम्मद नवाज को चुन सकते हैं।

SL vs PAK: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 16 जुलाई 2023
समय - 9:30 PM IST
वेन्यू - गाले क्रिकेट ग्राउंड

SL vs PAK: Pitch Report

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गाले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर अब तक कुल 43 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 23 मुकाबले जीते हैं। इस ग्राउंड पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 366 रन रहा है। गाले के मैदान पर स्पिन गेंदबाज़ों को खूब मदद मिलती है।

SL vs PAK Head-to-Head

कुल - 57
श्रीलंका - 17
पाकिस्तान - 21
ड्रॉ - 19

SL vs PAK: Where to Watch?

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला Sony Sports Ten 5/HD पर प्रसारित किया जाएगा। 

Sri Lanka vs Pakistan Dream 11 Team

विकेटकीपर - कुशल मेंडिस, मोहम्मद रिज़वान
बल्लेबाज - बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, दिमुथ करुणारत्ने
ऑलराउंडर - मोहम्मद नवाज, धनंजय डी सिल्वा, रमेश मेंडिस
गेंदबाज - शाहीन अफरीदी, प्रभात जयसूर्या (उपकप्तान),नौमान अली 

Sri Lanka Probable Playing XI

दिमुथ करूणारत्ने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, प्रवीण जयविक्रमा, दिलशान मधुशंका, विश्वा फर्नांडो

Pakistan Probable Playing XI

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आईयू हक, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, आमेर जमाल, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नौमान अली, हसन अली, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें