दूसरा टी- 20: रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 1 विकेट से हराया, 2- 0 से सीरीज पर कब्जा
1 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE): श्रीलंका औऱ पाकिस्तान के बीच दूसरा टी- ट्वंटी मैच आर. प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो पर खेला गया और पाकिस्तान ने बेहद ही रोमांचक मैच में 1 विकेट से श्रीलंका को हरा दिया।
स्कोर कार्ड : श्रीलंका बनाम पाकिस्तान
टॉस – श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वैन्यू – प्रेम दासा स्टेडियम
श्रीलंका पारी – टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही औऱ 2 विकेट केवल 32 रन पर गिर गए। इसके बाद शेहान जयसुरिया (40) और मिलिदा सिरिवार्दाना (23) ने पारी को आग बढाया और स्कोर को 145 रन पर पहुंचया। लेकिन इसके बाद अहम मौके पर चमारा कापुगेदेरा ने केवल 25 गेंद पर 48 रन बनाकर श्रीलंका के स्कोर को 20 ओवर में 172 रन पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। पाकिस्तान के तरफ से शोएब मलिक ने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं अनवर अली, सोलेह तनवीर के साथ मोहम्म्द इरफान और शाहिद अफरीदी को 1- 1 विकेट मिला।
पाकिस्तान पारी- 173 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही और 5 विकेट केवल 40 रन पर गिर गए।इसके बाद शाहिद अफरीदी ने तेजी से केवल 22 गेंद पर 45 रन औऱ अनवर अली के केवल 17 गेंद पर 46 रन के असाधारण योगदान के बदौलत पाकिस्तान की टीम बेहद ही रोमांचक मैच में 19.2 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच 1 विकेट से जीत लिया। श्रीलंका के तरफ से गेंदबाजी में बिनुरा फेर्नान्दो ने 3.2 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं श्रीलंका के मुख्य गेंदबाज लसिथ मलिंगा काफी महंगे साबित हुए और 1 ओवर में 40 रन खर्च कर 1 विकेट ही चटका पाए।
मैन ऑफ द मैच - अनवर अली (पाकिस्तान)
मैच रिजल्ट - रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 1 विकेट से हराया
सीरीज रिजल्ट- 2- 0 से सीरीज पर कब्जा
प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका : कुशल परेरा (विकेटकीपर) , ति. दिलशान , धनंजया डी सिल्वा , कि विथानागे , एंजेलो मैथ्यूस , मिलिंदा सिरिवार्दाना , चमारा कापुगेदेरा , थिसारा परेरा , जेफरी वन्देरसय , लसिथ मलिंगा (कप्तान) , बिनुरा फेर्नान्दो
पाकिस्तान: मुख़्तार अहमद , अहमद शेह्ज़ाद , मोहम्मद हफीज़ , शोएब मलिक , उमर अकमल , मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) , शाहिद अफरीदी (कप्तान) , अनवर अली , सोहेल तनवीर , इमाद वासिम , मोहम्मद इरफान