श्रीलंकाई जर्नलिस्ट ने की टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश, फैंस ने लगा दी सोशल मीडिया पर क्लास

Updated: Sat, Jul 24 2021 12:42 IST
Image Source: Google

भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराकर अपना सम्मान बचा लिया। हालांकि, भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। वहीं, इस हार के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर श्रीलंकाई जर्नलिस्ट ने टीम इंडिया पर तंज कसा है। 

बारिश के चलते 47-47 ओवरों के किए गए इस मैच के बीच ही श्रीलंकाई जर्नलिस्ट डेनियल एलेक्जेंडर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया और लिखा, 'भारत कभी फाइनल नहीं जीत सकता।' 

इसके तुरंत बाद, फैंस ने भी एलेक्जेंडर की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई और कहा कि ये फाइनल नहीं सिर्फ एक औपचारिक वनडे मैच था। एलेक्जेंडर ने अपने इस ट्वीट से भारतीय टीम को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन फैंस ने उन्हें ही जमकर फटकार लगा दी। आइए देखते हैं कि फैंस ने इस जर्नलिस्ट को किस तरह से ट्रोल किया।

आपको बता दें कि भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में टीम में पांच खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका देते हुए कुल 6 बदलाव किए थे। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 226 रन बनाए। हालांकि, श्रीलंकाई टीम ने एक समय आसान दिख रही जीत को मुश्किल बना दिया लेकिन अंत में मैच 3 विकेट से जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें