चनाका वेलागेडरा ने की टी-20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

Updated: Mon, Apr 06 2015 10:43 IST

कोलंबो/नई दिल्ली, 06 अप्रैल (CRICKETNMORE) । श्रीलंकन डॉमेस्टिक क्रिकेट में तमिल यूनियन के गेंदबाज चनाका वेलागेडरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टी-20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वेलागेडरा ने अपने 4 ओवर के बेहतरीन स्पेल में महज़ 2 रन देकर चार विकेट झटके, जिसमें उन्होनें दो मेडन ओवर भी फेंके।

इससे पहले दक्षिण-अफ्रीकी टूर्नामेंट में क्रिस मॉरिस ने हाईविल्ड लॉयंस के लिए खेलते हुए केप कोबराज़ के खिलाफ महज़ 2 रन देकर 2 विकेट झटके थे। इस रिकॉर्ड की बराबरी वेलेगाडरा ने सिंहाल्से स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 142 रनों का लक्ष्य डिफेंड करते हुए की। वेलेगेडरा ने अच्छी गेंदबाज़ी कर विपक्षी टीम को महज़ 97 रनों पर रोक दिया। 34 साल के लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ वेलेगेडरा ने श्रीलंका के लिए 10 वनडे, 21 टेस्ट और 2 टी-20 खेले हैं।

(एजेंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें