T20 World Cup: श्रीलंका बनाम आयरलैंड, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

Updated: Sat, Oct 22 2022 19:04 IST
SL vs IRE

टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा।  

SL vs IRE: Match Preview

श्रीलंका ने राउंड 1 में तीन मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्हें 2 मैचों में जीत हासिल हुई, वहीं एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मेंडिस अब तक 163.49 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बना चुके हैं। पथुम निसांका ने भी 97 रन जड़े हैं, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज़ों ने निराश किया है। सुपर-12 स्टेज में चरित असलंका, डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे और कप्तान शंनाका को रन बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी।

टीम के गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ों से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। वानिंदु हसरंगा टीम के टॉप विकेट-टेकर रहे हैं। उन्होंने अब तक 7 विकेट चटकाए हैं। महेश थीक्षना ने भी 5 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। प्रमोद मधुशन ने राउंड 1 में 3 विकेट झटके थे।

आयरलैंड को भी राउंड-1 में दो जीत और एक हार का सामना करना पड़ा था। आयरिश टीम के लिए सभी खिलाड़ियों ने योगदान किया है। कर्टिस कैंपर ने तीन मैचों में सर्वाधिक 99 रन बनाए हैं. वहीं लोर्कन टकर(76), पॉल स्टर्लिंग(74), जॉर्ज डोकरेल(63), और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी(54) ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की है।

आयरिश टीम की गेंदबाज़ी की बात करें तो जोशुआ लिटिल सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे हैं। लिटिल के नाम तीन मैचों में चार विकेट दर्ज हैं। गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह ने 3-3 विकेट हासिल किए हैं। वहीं कर्टिस कैंपर ने 2 ओर बैरी मैकार्थी ने 1 विकेट चटकाया है।

SL vs IRE: Match Details

दिन – रविवार, अक्टूबर 23, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार सुबह 09:30 बजे
वेन्यू - बैलेरीव ओवल

SL vs IRE: Match Prediction

एशिया कप चैंपियन श्रीलंका मैच में फेवरेट रहेगी।

SL vs IRE Head-to-Head

कुल – 02
श्रीलंका – 02
आयरलैंड – 00

SL vs IRE: Where to Watch?

यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को हॉटस्टार पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

SL vs IRE Team News

दुष्मंता चमीरा और दनुष्का गुणातिलका चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। 

SL vs IRE Probable Playing XI

श्रीलंका: पथुम निसांका,कुसल मेंडिस (विकेटकीपर),धनंजय डी सिल्वा,भानुका राजपक्षे,चरित असलंका,दासुन शनाका (कप्तान),वानिंदु हसरंग,चमिका करुणारत्ने,बिनुरा फर्नांडो,महेश दीक्षाना,लहिरू कुमारा

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, सिमी सिंह, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल

SL vs IRE Fantasy XI

विकेटकीपर: कुसल मेंडिस

बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग, पथुम निसानका, भानुका राजपक्षे, एंड्रयू बालबर्नी

ऑलराउंडर: वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, कर्टिस कैंपर

गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, महेश थीक्षाना, मार्क अडायर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें