IPL 2025: CSK का असिस्टेंट गेंदबाजी कोच बना भारत के लिए 8 वनडे खेलने वाला खिलाड़ी, ड्वेन ब्रावो की जगह ली

Updated: Mon, Feb 24 2025 14:58 IST
Image Source: BCCI

Sridharan Sriram: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के सीजन के लिए भारत के पूर्व ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम को टीम का असिस्टेंट गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।  वह फ्रेंचाइजी के अनुभवी कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ेगे, जिसमें  स्टीफन फ्लेमिंग (हेड कोच), माइकल हसी (बल्लेबाजी कोच) और एरिक सिमंस (गेंदबाजी सलाहकार) द्वारा। बता दें कि श्रीराम ने भारत के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं। 

श्रीराम के पास अलग-अलग स्तर पर कोचिंग का बहुत अनुभव है। श्रीराम चेन्नई की टीम में ड्वेन ब्रावो की जगह लेंगे, जो आगामी सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर बने हैं। 

श्रीराम 2016 से 2022 तक ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच रहे, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ने के लिए उन्होंने यह पद छोट दिया था। अगस्त 2022 में श्रीराम एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम से सलाहकार की भूमिका में जुड़े थे। सितंबर 2023 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आईपीएल 2024 के लिए असिस्टेंट कोच के तौर पर जुड़े थे। 

श्रीराम की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के असिस्टेंट कोच भी रह चुके हैं।। 

आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई की टीम में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, श्रेयस गोपाल और नूर अहमद से धाकड़ स्पिनर है। इसके अलावा दीपक हुड्डा और रचिन रविंद्र के रूप में दो स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर भी हैं। 

पिछले साल सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई थी क्योंकि वे 14 ग्रुप मैचों में सात जीत और इतनी ही हार के साथ पांचवें स्थान पर रही थी। हालाँकि वे चौथे स्थान पर मौजूद आरसीबी के साथ 14 अंकों के बराबर थे, लेकिन  खराब रनरेट के चलते चेन्नई आगे नहीं जा सकी थी। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होगी जिसमें गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) कोलकाता में आरसीबी से भिड़ेगी और चेन्नई अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें